सरकार ने दी बड़ी राहत, अब एक साल तक आधार कार्ड फ्री में करे अपडेट Aadhar Card Update

Aadhar Card Update: आज के समय में आधार कार्ड सभी के लिए जरूरी दस्तावेज बन चूका है। बैंक खाता खुलवाना हो, बच्चे का एडमिशन करवाना हो या पहचान पत्र के रूप में काम में लिया जाता है। वर्त्तमान में बच्चो के आधार कार्ड से जुडी एक अच्छी खबर सामने आई है। जिसमे की UIDAI में बताया है कि 5 साल से 17 साल के बच्चो का बायोमीट्रिक अपडेट बिलकुल मुफ्त में होगा।

यह बायोमीट्रिक अपडेट एक साल के लिए यानि की 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो गया है और 30 सितंबर 2026 तक चलेगा। अब माता पिता को अपने बच्चे का Aadhar Card Update करने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। अगर आप भी आधार कार्ड अपडेट करवाना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

बायोमीट्रिक अपडेट क्यों जरूरी है?

जब किसी नवजात या छोटे बच्चे का आधार कार्ड बनाया जाता है, तो उस समय उनके हाथों की उंगलियों के निशान और आंखों की पुतलियों की जानकारी नहीं ली जाती है। उस समय बच्चो का शरीर पूरी तरह से विकसित नहीं होता है, ऐसे में बच्चा जब 5 साल का हो जाता है तब उसका बायोमीट्रिक अपडेट करना जरूरी होता है। जिसमे बच्चो का सही से उंगलियों के निशान, आंखों की पुतलियों की पहचान और तस्वीर अपडेट की जाती है। सबसे आखिर में एक और बायोमीट्रिक अपडेट 15 से 17 साल की उम्र के बीच करवाना होता है।

अब एक साल तक पूरी तरह मुफ्त

UIDAI ने नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे कहा है कि अगले एक साल तक बच्चों का बायोमीट्रिक अपडेट बिलकुल मुफ्त होगा, माता पिता से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अगर कोई बच्चो के आधार का बायोमीट्रिक अपडेट (Aadhar Card Update) पहले करवाता था तो उन्हें कुछ पैसे देने पड़ते थे, लकिन अब किसी भी माता-पिता को एक साल तक कोई शुल्क नहीं देना होगा। सभी माता पिता का जानकारी दी जाती है की बच्चा अगर 5 साल से ज्यादा का हो गया है या 15 से 17 साल की उम्र के बीच है, तो अब समय है उसका अपडेट करवा ले।

बच्चों का आधार कार्ड बनाना कैसे होता है?

सभी के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि छोटे बच्चो का आधार कार्ड कैसे बन जाता है। तो ऐसा है कि छोटे बच्चों का Aadhaar Card उनके फोटो, नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता और जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर बनाया जाता है। इस समय उनके उंगलियों और आंखों की जानकारी नहीं ली जाती। जैसे ही बच्चा पूरी तरह विकसित यानि की पांच साल का हो जाता है, तब यह जानकारी दोबारा ली जाती है और आधार में अपडेट की जाती है।

माता-पिता के लिए जरूरी बातें

यह फ्री सुविधा बच्चो के माता-पिता शानदार अवसर है, जिनका बायोमीट्रिक अपडेट (Aadhar Card Update) नहीं हुआ है। अगले एक साल तक यानि की 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2026 तक यह बिलकुल फ्री रहेगी। अपडेट के बाद ही बच्चे का आधार कार्ड स्कूल में एडमिशन, सरकारी योजनाओं और अन्य कामों में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा। UIDAI की यह पहल अभिभावको के लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आया है। बच्चों का आधार समय पर अपडेट करवा लेने से भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

Leave a Comment